Munshi Premchand ki Kahani - Bade Ghar Ki Beti

Published 2019-09-13
हिन्दी दिवस के अवसर पर प्रसार भारती अभिलेखागार प्रस्तुत करता है मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी - बड़े घर की बेटी |


#BadeGharKiBeti #MunshiPremchand #Stories #Hindi

For more archival programmes & content of Doordarshan & All India Radio subscribe our YouTube Channel.

Follow PB Archives on :-

TWITTER : twitter.com/centralarchives

INSTAGRAM : www.instagram.com/ddarchivesindia/

FACEBOOK : www.facebook.com/DDArchives/

All Comments (21)
  • @ranjit6382
    भारत सरकार से गुजारिस् है कि कथा सम्राट प्रेमचंद की कहानियों को फिर से TV मे प्रसारित किया जाय ताकि वर्तमान पीढी को सभ्यता और हकीकत का बोध हो सकेे
  • मुंशी प्रेमचंद जी की कहानियों का अगर अंग्रेज़ी में अनुवाद हुआ होता तो नोबल पुरस्कार मिलता उन्हें । ....सर्वश्रेष्ठ हिंदी लेखक हमारे प्रिय प्रेमचंद
  • हैप्पी एंडिंग वाली मुंशी प्रेमचंद जी की कहानी आजतक ने नहीं देखी थी पर अच्छी थी ये कहानी समाज के लिए सबक है
  • देवर और भाभी का रिश्ता मां बेटे के जैसा होता है इसलिए हमें अपनी मां की इज्जत करनी चाहिए और उन्हें सम्मान देना चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए हमें अपनी मां ...भाभी या बड़ो पर कभी हाथ नहीं उठाना चाहिए यह कहानी हमें यही प्रेरणा देती है कि परिस्थिति चाहे जो भी हो हमें अपना घर कभी टूटने नहीं देना चाहिए
  • @Rudrature
    हमारे प्रिय प्रेमचंद जी को भारत रत्न मिलना चाहिए । आप सहमत हैं?
  • जिस दिन पुरूष महिलाओं को सम्मान देना सीख जाएँगे, कोई घर नहीं टूटेगा।👏👏
  • @rajanpandey6113
    प्रशंसा के लिए शब्द कम पड़ जाए ऐसे महान लेखक थे मुंशी प्रेमचंद जी। कहानी के अंत ने मेरे नयनों को अश्रुधराओ से सींच कर मेरे अंदर के बुरे विचारों को खर - पतवार की तरह नष्ट कर डाला और अनेकों सुविचार कि फसल को हरा - भरा कर लहलहा दिया। शत - शत नमन ऐसे महान लेखक को।🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
  • अद्भुत मुंशी जी आपकी कहानी ही परिवारों को सीख दिलाती हैं आज के सीरियल तो घर तोड़ने के लिए ही काफी हैं। भारत की संस्कृति अद्भुत🙏🙏🙏
  • @aparnayadav1059
    कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद की कहानियों की सबसे बड़ी विशेषता उनकी सकारात्मक सोच है, उनकी कहानियों के पात्र एक सभ्य समाज का प्रतिनिधित्व करते है। शत् शत् नमन 🙏
  • हम टीवी चैनल वालों से ये कहना चाहतें हैं कि आप सब नए जमाने के किसी एक सीरियल को बंद करके श्री दादा मुन्शी प्रेम चन्द की कहानी को प्रसारित करें ,,🙏🙏🙏🙏🙏📺📺
  • कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद्र जी की रचनाओं को देखने के बाद बिल्कुल आंखें नम हो जाती है, 🙏🏻🙏🏻
  • @anujkranu1592
    हम चार भाई और एक बहन हैं , मां - पापा सब अच्छे हैं , घर में तीन भाभियां हैं और मैं घर में सबसे छोटा । हर घर की तरह मेरे घर में भी नोक - झोंक होता है , तीनों भाभियां अलग - अलग घर परिवार से आई हैं पर हम सब भाई तो एक ही मां- बाप के खून है ना , मैं दिल से उन सभों को खूब चाहता हूं और मुझे भी पता है कि वे लोग भी मेरे बारे में अच्छा सोचते हैं। लेकिन इसे समय की मार कहिए या गलत समझ बड़ा दुःख होता है उन लोगों को छोटी सी बात पर उलझ जाना और तू - तू - मैं- मैं । काश माफी मांगने और माफ कर देने की अच्छी आदत होती सब में। "बड़े घर की बेटी" प्रेमचंद की कहानी मात्र नहीं बल्कि जीवंत उदाहरण है आज के समाज की, सच में आंखों में आंसू आ गए । 😭😭😭🙏🙏🙏🙏
  • @vkjoshi2911
    परिवार को आपस में जोड़ने के लिए और आपसी सम्बन्ध बनाएं रखने के लिए दोनों पक्ष का झुकना आवश्यक होता हैं। जिससे संयुक्त परिवार ज्यादा दिनों तक चलता हैं। परिवार के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी होती हैं कि रिश्ता कायम रखने के लिए एक दूसरे का समुचित मान सम्मान करे Very nice वीडियो
  • @ashishxyz1040
    यह कहानी मेरे हृदय को इतना प्रभावित किया कि अंततः मेरे आंखों से आंसू कॉपी पे गिर पड़े , यह कहानी ऐसी है जो आज भी कुछ - कुछ घरों में देखने को मिलती है, वर्तमान स्थिति इसकी अभी भी जारी है यह कहानी बहुत ही प्रेरणादायक थी और इस कहानी से हमको बहुत कुछ सीखने को मिला । 😊❤👌
  • @Kanika66
    मुंशी प्रेमचन्द जी भारतीय साहित्य के अमूल्य रत्नों में से एक थे 🙏 मुंशी प्रेमचन्द जी की सभी रचनाओं में समाज के लिए कुछ संदेश और शिक्षा मिलती हैं 😊कहानी बड़े घर की बेटी में भारतीय नारी की महानता और धीरज को दर्शाया गया है कि घर को टूटने से बचाने के लिए भारतीय नारी हर तरह से तैयार है 🙏मुंशी प्रेमचन्द जी को कोटि कोटि प्रणाम 🙏🙏मेने बहुत वर्ष पहले यह कहानी कालेज में पढ़ी थी, आज आप के चैनल के सहयोग से इसे देखने का मौका मिला, बहुत अच्छा लगा 😊आप का अति धन्यवाद 🙏🙏
  • यही तो दुर्भाग्यपूर्ण बात है. नारी पर प्राचीन काल से अत्याचार हो रहा है और हम इसे भारतीय संस्कृति कह कर इस पर अभिमान करते हैं. हमारे पुरुष घर की नारी पर हाथ उठाने में ज़रा भी संकोच नहीं करते और बाहर से आए हुए लोगों को अपने ऊपर राज्य करने देते हैं. एक मानसिक और शारीरिक रूप से कमज़ोर नारी शक्तिशाली सन्तान कैसे पैदा कर सकती है. यही कारण है कि हम गुलाम रहे हैं.
  • महान लेखक मुंशी प्रेमचंद जी को कोटि कोटि धन्यवाद आज के मौजूदा समय में हमारे समाज के प्रत्येक वर्ग को उनकी कहानियों से सीख लेनी चाहिए बहुत सुंदर प्रस्तुति
  • मुंशी प्रेमचंद जी को भारत रत्न तो मिलना चाहिए। इनसे अच्छा कहानीकार पूरी दुनिया में कोई नहीं।
  • @vishwas22khare
    इस छोटी सी कहानी में सबके लिए सीख है 1 छोटे भाई को किस तरह संयमित व्यवहार रखना चाहिए 2 पति को किस तरह पत्नी के लिए आवाज़ उठाने चाहिए 3 बहुओं को किस तरह बात बढ़ानी नही चाहिए और घर एक बना के चलन चाहिए। 4 बुजुर्गों को भी अधिक बीच मे नही आना चाहिए