Money : The Science or The Psychology | Camera 14

6,720,914
0
Published 2018-10-12
Money is power. Don't spend your money carelessly because money is your real friend. Use your money to make more money. Money is the creator of resources. Use your resources to create more resources. You will become rich and famous.

              
       उधार की जिंदगी गरीब लोग जीते हैंl सफल लोग सपनों की जिंदगी जीते हैं, संभावनाओं की जिंदगी जीते हैं, उम्मीदों की जिंदगी जीते हैंl गरीब लोग खर्च करने के बारे में सोचते हैं, खर्च करने के विकल्प ढूंढते हैं l अमीर लोग पैसे का निवेश करने के लिए सोचते हैं l उधारी गरीबी बढ़ाती हैl इसलिए उधार पर नहीं, जितना है उतने पर जीने की आदत बनाओ l
          सफल लोग नए नए स्रोत बनाने की बात करते हैंl पैसे के स्रोत बनाना मतलब नए-नए संसाधन बनाने का तरीका खोजना l अमीर लोग Assets बनाते हैं, गरीब लोग Liabilities बनाते हैं l एसेट पैसा कमा कर देते हैं, बल्कि लायबिलिटीज खर्च को बढ़ाती हैl अमीर लोग Assets बनाने की आदत बना लेते हैं, गरीब लोग Liabilities बनाने की आदत बना लेते हैंl
          उधारी नहीं निवेश करो l खर्च नहीं बचत करो l अपने दिमाग पर निवेश करो, अपने इंकम के रास्ते खोजना शुरू करो l पैसे कमाने के रास्ते बनाने की तैयारी करो l पैसे बनाओगे, आत्मविश्वास बढ़ेगा, ऊर्जा बढ़ेगी, सहयोगी बढ़ेंगे, सफलता का माहौल बनेगा l संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे, भविष्य विकसित हो जाएगा और आपका कद बड़ा हो जाएगा l

My Favorite Top 10 Books :
-------------------------------------------
Alchemist - amzn.to/39Yn4cN
Think and Grow Rich - amzn.to/3utwK8A
Leader Ke 21 Anivarya Gun - amzn.to/3kZtxdM
Secrets of the Millionaire Mind - amzn.to/3uxn8Kb
Power of Your Subconscious mind - amzn.to/3FapQdp
The Richest Man in Babylon - amzn.to/3uvgsMA
Power of Focus - amzn.to/3D6DI6S
Doulat ke niyam - amzn.to/3oryj66
Atomic Habits - amzn.to/3oqq1eE
Sabse Mushkil Kaam Sabse Pahle (Eat That Frog) - amzn.to/3mjqEnx

My Life Changing Books & Essential:
----------------------------------
www.amazon.in/shop/harshvardhanjain

CONTACT WITH US:
---------------------------------
Email ID:- [email protected]
Mobile No:- +918824183845

Follow Our Official Social Media Pages: -
------------------------------------------------------------------
Instagram : instagram.com/harshvardhanjainofficial/
Facebook : www.facebook.com/Harshvardhanjainofficial/
Tweeter : twitter.com/crownhvj/

For join Membership Link :
youtube.com/channel/UClbqFnwW_1qjWwO2zl0ggvw/join

Website : www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |

All Comments (21)
  • @rohnitiwari3197
    सर आप जो बोलते हैं उसको मैं फालो करता हूं, मेरे जीवन मे अद्भुत परिवर्तन हो रहा है, मैं आपकी सभी बातों को फालो करता हूँ, आप ऐसी ही हमारा मार्गदर्शन करते रहें🙏
  • नदी लगातार बहती रहती है और बड़े-बड़े पहाड़ों को भी काट देती है !ठीक इसी तरह हम भी लगातार कोशिश करेंगे तो मुश्किल से मुश्किल काम को भी पूरा किया जा सकता है!👍👍
  • अच्छी दवा भले ही कड़वी होती है ,लेकिन रोग दूर कर देती है !ठीक इसी तरह है सही सलाह कड़वी लग सकती है लेकिन व्यक्ति का जीवन सुधार सकती है!👍👍
  • 6 account 1.Her week check 5000 total 20000 50% expenses 2.10% 2nd Invest 3.10% Saving 4.10% education 5.10% enjoy 6.10% charity 21months Thanks Sir
  • सर जी 🙏🙏, आपकी बातें मै बड़े ध्यान से बार बार सुनता हूं ताकि ये बाते मेरे दिमाक में जगह कर ले और मन मस्तिष्क में छपी रहे और अनजाने में ही की हुई गलतियों को दुबारा ना दोहराते रहें। सर पिछले 4 महीने से आपके बताए हुए कुएं खोद कर पानी भर रहा हूं। कृपया आगे के लिए भी मार्ग प्रशस्त करे। अति कृपा होगी। आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
  • सर कितना गहरा रहस्य बताया है आपने "mind blowing sir " सर मैं इस समस्या से ग्रसित हूँ ।और मैने भी ये बात रात के 1:30 बजे ही सुनी है ।कल से 100% ये 6 खाते (कुएं )शुरू कर रहा हूँ । 🔗"""आपको मेरा कोटि कोटि नमन """
  • बहुत बेहतरीन बात है सत्य परोसते हो आप यही जरूरत है नही तो आजकल online पर तो दुनिया पता नही क्या क्या बताती है धन्यवाद
  • कौन कौन मानता है हर्षवर्धन सर नंबर 1 मोटिवेशनल + यूट्यूबर है...✍️
  • @AjayVerma-nu5zh
    महोदय जी आपके द्वारा दी गई शिक्षा बहुत ही सराहनीय है ईसको मैं आज से ही अनुशरण करता हूं ईश्वर आपको सुख शांति समृद्धि प्रदान करें आपको शत् शत् नमन।
  • गुरुजी आपके चरण कहा है मेरा दिमाग खोल दिया bs aaj se 5साल बाद में भी अमीर बन के दिखाऊंगा 💯🏆🔥
  • Sir, aapne jo Donation wali baat kahi, ye bilkul True he, aur heart touching he. Kyuki Donate kiya hu paisa 10 guna bad kar hi humko milta he. Thanks sir
  • बिल्कुल सत्य बचना है सर। हमें पैसे से काम कराना नहीं आता है। और जो पैसे से काम कराना सीख जाते हैं । वहीं अमीर कहलाते हैं। धन्यवाद सर।
  • @hsaini9624
    सत्य को समझना मुश्किल है कुछ नियम ऐसे ही है जो वास्तविकता से उल्टे लगते हैं thank you sir
  • मैंने इस पर अमल करके , इसका अद्भुत परिणाम प्राप्त किया । आपको दिल से शुक्रिया।।।
  • इसे कहते है विश्व बन्धु त्व भावना जो सबको अपने परिवार के सदस्यॉ की तरह समझता है .
  • @sahgalsingh6259
    सर जी प्रणाम ...🙏🙏 आपके विडियो से बहुत ही अच्छा सीखने को मिलता है। धन्यवाद्
  • Best maney management concept harshvardhan sir good Will very good very nice thankash
  • Good morning sir. रहस्यों को बताने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद । Thanks, wish you wellth.